camphor

rat
घर में अगर एक भी चूहा आ जाए तो वो पूरे घर को तहस नहस कर देता है। कई घरों में तो 1 नहीं बल्कि कई चूहें अपना आतंक फैलाते हैं। घर में चूहे का होना कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ाता है। ऐसे में जरूरी है कि इन्हें समय रहते ही घर से बाहर कर दिया जाए।