छठ पूजा के लिए जरुरी है ये चीजे

author-image
New Update
छठ पूजा के लिए जरुरी है ये चीजे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रसाद रखने के लिए बांस की दो तीन बड़ी टोकरी, बांस या पीतल के बने तीन सूप, थाली, लोटा, दूध और जल के लिए ग्लास,चावल, नए वस्त्र साड़ी-कुर्ता पजामा,धूप, लाल सिंदूर, और बड़ा दीपक, गन्ना जिसमें पत्ता लगा हो, पानी वाला नारियल, हल्दी और अदरक का पौधा, सुथनी और शकरकंदी, हरा हो तो अच्छा, नाशपाती और बड़ा वाला मीठा नींबू, जिसे टाब भी कहते हैं, शहद की डिब्बी, पान और साबुत सुपारी, कैराव, कुमकुम, मिठाई, कपूर, चन्दन, ।