West Bengal: कोलकाता पुलिस कमिश्नर की जगह अब CRPF संभालेगी राजभवन की कमान

राजभवन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजभवन व राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) के आवासीय तल और कार्यालय तल में सीआरपीएफ तैनात करने के लिए कदम उठाए हैं।

New Update
CRPF

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में राज्यपाल व राज्य सरकार के बीच टकराव जारी है। राजभवन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजभवन व राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) के आवासीय तल और कार्यालय तल में सीआरपीएफ तैनात करने के लिए कदम उठाए हैं। 

मामले की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी दे दी गई है। इसके अलावा राजभवन के ओसी से सिफारिश की गयी है कि राज्यपाल के आवास और कार्यालय परिसर से कलकत्ता पुलिस (Kolkata Police) को हटा दिया जाये। राजभवन के बाहरी क्षेत्र, गेट, प्रांगण की सुरक्षा सीआरपीएफ (Crpf) संभालेंगे जैसे कोलकाता पुलिस संभालती है। राजभवन ने फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा है। राजभवन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि राज्यपाल कोलकाता पुलिस को हटाकर सीआरपीएफ को अपने आवास और कार्यालय में क्यों रखना चाहते हैं।