क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन

आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के किनारे स्थित लाइफलाइन मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल लगातार क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रहा है। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
asansol news

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के किनारे स्थित लाइफलाइन मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल लगातार क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रहा है। 

इसी कड़ी में आज जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चुरुलिया ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के आयोजन में स्थानीय न्यू लाइफ वेलफेयर सोसाइटी ने भी सहयोग किया। आज के शिविर के दौरान लाइफलाइन मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें आवश्यक सलाह दी गई। 

यहां बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे और स्पेशियलिटी अस्पताल की इस पहल का लाभ उठाया। आपको बता दें कि इससे पहले भी लाइफलाइन मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल ने पश्चिम बर्दवान जिले में ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी इस तरह के मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है और लाइफलाइन मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल द्वारा मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आज के शिविर में शेख अशरफ, दिनेश मिश्रा, दुलाल शर्मा, समाजसेवी बृज नारायण राय आदि मौजूद थे।