मैथन से 7 हजार एवं पंचेत डैम 28 हजार क्युषिक जल निचले क्षेत्रो में छोड़ा गया

राज्य समेत पड़ोसी राज्य झारखंड में बीते दो दिन से बारिश के कारण डीवीसी के पंचेत व मैथन डैम का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है। गुरुवार दामोदार वैली रिजर्वायर रेगुलेटरी कमीशन (डीबीआरआरसी) के अनुसार पंचेत डैम से 28 हजार क्युषिक पानी गेटों से छोड़ा जा रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
dvc

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राज्य समेत पड़ोसी राज्य झारखंड में बीते दो दिन से बारिश के कारण डीवीसी के पंचेत व मैथन डैम का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है। गुरुवार दामोदार वैली रिजर्वायर रेगुलेटरी कमीशन (डीबीआरआरसी) के अनुसार पंचेत डैम से 28 हजार क्युषिक पानी गेटों से छोड़ा जा रहा है।

हालांकि दोनों डैम का जलस्तर अभी खतरे के निशान से नीचे है। वहीं जलस्तर में हो रही वृद्धि को ध्यान में रख डैम से जल की निकासी की जा रही है जिससे स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके।