/anm-hindi/media/media_files/2025/06/19/house-collapsed-2025-06-19-18-17-31.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल तथा आसपास के इलाकों में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में लोग काफी परेशान हैं। जामुड़िया थाना अंतर्गत आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 3 के बक्सीमुलिया इलाके में भारी बारिश के कारण एक घर गिर गया जिसमें 67 वर्षीय बुजुर्ग उमा पद मंडल की मौत हो गई। पता चला है कि उप घमंड काफी समय से उस घर में रह रहे थे।
यह घटना आज दोपहर करीब 2:00 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही जामुड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा उमापद मंडल के शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में जब हमने वार्ड नंबर 3 के टीएमसी पार्षद अब्दुल हाउस से बात की तो उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण उनके इलाके में यह घटना घटी है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तथा उनके निर्देशानुसार आसनसोल नगर निगम भी जरूरतमंद लोगों को हर तरह की राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना के तुरंत बाद पुलिस वहां पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर तीन के पार्षद होने के नाते वह यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि उनके क्षेत्र में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो।