इजरायल ने ईरानी न्यूज चैनल्स को किया हैक

ईरान और इजरायल के बीच सात दिन से जंग जारी है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात इजरायली हैकर्स ने ईरान की सरकारी न्यूज चैनल IRIB समेत कई चैनल हैक कर लिए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
TV broadcast hacked

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईरान और इजरायल के बीच सात दिन से जंग जारी है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात इजरायली हैकर्स ने ईरान की सरकारी न्यूज चैनल IRIB समेत कई चैनल हैक कर लिए। टीवी पर ईरान में साल 2022 में महिलाओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन प्रसारित किए जाने लगे। इनमें ईरानी महिलाएं बाल काटती हुई दिखाई दीं। साथ ही, इजरायली हैकर्स ने ईरानी रिजीम चेंज करने के लिए ईरान की जनता से विद्रोह की अपील की है।