17 बांग्लादेशी गिरफ्तार!

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक, वसंतकुंज साऊथ थाना पुलिस ने 12 जून को अवैध रूप से वसंतकुंज इलाके में रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
arrested

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक, वसंतकुंज साऊथ थाना पुलिस ने 12 जून को अवैध रूप से वसंतकुंज इलाके में रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। यह सभी एक ही परिवार के हैं और लंबे समय से भारत में रह रहे थे। उनके परिवार का मुखिया अपनी पत्नी के साथ नदी व जंगल के रास्ते भारत में घुसा था। जिसके बाद से वह वापस नहीं गया। फिलहाल पुलिस ने एफआरआरओ दिल्ली की मदद से इनके निर्वासन प्रक्रिया शुरू कर दी है और वर्तमान में इन्हें निर्वासन केंद्र भेज दिया गया है।