/anm-hindi/media/media_files/2025/04/06/It0DiqmGVD2yvkIyIPDd.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे को लेकर भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, "मैं इस शुभ दिन (राम नवमी) पर तमिलनाडु आने के लिए हमारे प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगी। मैं तमिलनाडु में 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगी। मैं हमारे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के रवैये की निंदा करती हूं। जब तमिलनाडु के लिए कुछ अच्छा होता है, तो उन्हें जश्न मनाना चाहिए। वह चाहते हैं कि हर चीज को राजनीति के तहत लाया जाए।"
#WATH | Madurai, Chennai | On PM Narendra Modi's visit to Tamil Nadu, BJP leader Tamilisai Soundararajan says, "I want to thank our Prime Minister for visiting Tamil Nadu on this auspicious day (Ram Navami)... I want to thank him for inaugurating projects worth Rs 8000 crore in… pic.twitter.com/neLxbVP8C7
— ANI (@ANI) April 6, 2025