मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस में दिल दहला देने वाली घटना

मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच के टॉयलेट में पांच साल के मासूम का शव मिलने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। यह घटना शुक्रवार सुबह सामने आई जब ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पहुंची और सफाईकर्मी कोच की सफाई कर रहे थे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
train

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच के टॉयलेट में पांच साल के मासूम का शव मिलने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। यह घटना शुक्रवार सुबह सामने आई जब ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पहुंची और सफाईकर्मी कोच की सफाई कर रहे थे। जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 22537 कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच B2 के टॉयलेट में रखे डस्टबिन से मासूम का शव बरामद हुआ। बच्चे की उम्र करीब तीन से पांच साल बताई जा रही है। सफाईकर्मी जब कोच की साफ-सफाई कर रहे थे तभी उन्हें डस्टबिन में शव दिखा। शव मिलने की खबर से यात्री स्तब्ध रह गए और पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।