पशु मालिकों से पुलिस ने किया निवेदन (Video)

पशुओं के मालिक से निवेदन किया गया कि खुले तोड़ पर मवेशियों को सड़क पर ना छोड़े। क्योंकि सड़क पर अक्सर मवेशियों के कारण दुर्घटना घटित  होती है जिसमें कई बार लोग को मृत्यु हो जाती है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Barabani Police Station

Barabani Police Station

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के बाराबनी थाना पुलिस ने शनिवार सड़क पर लावारिस पशुओं से हो रही दुर्घटना पर रोकथाम हेतु इलाके में माइकिंग कर जागरूकता अभियान चलाया।

अभियान के तहत पशुओं के मालिक से निवेदन किया गया कि खुले तोड़ पर मवेशियों को सड़क पर ना छोड़े। क्योंकि सड़क पर अक्सर मवेशियों के कारण दुर्घटना घटित  होती है जिसमें कई बार लोग को मृत्यु हो जाती है।