/anm-hindi/media/media_files/2025/08/23/barabani-news-2025-08-23-19-18-09.jpg)
barabani news
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के सातग्राम-श्रीपुर एरिया के चरणपुर ओसीपी के प्रस्तावित विस्तार को लेकर ओसीपी से संलग्न चरणपुर हाटतोला गांव के समीप ईसीएल के जर्जर एक बंगलों (आवास) को शनिवार तोड़ने गई टीम को स्थानीय महिलाओं ने रोक दिया। मालूम हो कि आवास जर्जर हो चुकी है एवं ओसीपी के विस्तरिकरण के तहत लगातर इलाके के आवासों को खाली कराया जा रहा है इसी क्रम ईसीएल अपने खाली एवं कई वर्षों से जर्जर हुई बंगलो को तोड़ने गये थे। लेकिन महिलाओं ने रोक दिया। पुलिस एवं ईसीएल अधिकारियों के समझाने के बाद भी महिलाएं नही हटी जिसके बाद ईसीएल टीम को बेरंग लौटना पड़ा।
मामले में ईसीएल अधिकारी अपूर्वा बिस्वास ने कहा कि महिलाओं को समझाने का प्रयाश किया जा रहा। साथ ही जल्द ही अंतिम नोटीस का समय खत्म हो जायेगा जिसके बाद वे जिन्होंने स्वंय घर खाली नही किया उन्हें मुवावजा भी नही मिलेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)