स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में बने चक्रवाती परिसंचरण के असर से प्रदेश में मौसम ने करवट लिया है। इसके नतीजे में शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के विभिन्न हिस्सों में बौछारें पड़ीं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के एनसीआर, नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ आदि में तेज हवाओं संग अच्छी बारिश देखने को मिली।