रेलवे पटरी के अगल-बगल पड़ी तीन लाशें, क्या है रहस्य

भोर का अंधेरा ठीक से हटने भी नहीं पाया था कि दक्षिण पूर्व रेलवे की मुरी–चांडिल शाखा के सुईसा स्टेशन के पास एक भयावह दृश्य सामने आया—रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच तीन शव अगल-बगल पड़े हुए थे। देखते ही देखते पूरे इलाके में आतंक और जिज्ञासा फैल गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Breaking News

Breaking News

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भोर का अंधेरा ठीक से हटने भी नहीं पाया था कि दक्षिण पूर्व रेलवे की मुरी–चांडिल शाखा के सुईसा स्टेशन के पास एक भयावह दृश्य सामने आया—रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच तीन शव अगल-बगल पड़े हुए थे। देखते ही देखते पूरे इलाके में आतंक और जिज्ञासा फैल गई।

जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक वयस्क महिला और दो नाबालिग लड़कियां शामिल हैं। अभी तक किसी की पहचान नहीं हो सकी है।

यह दुर्घटना है या हत्या कर शवों को फेंका गया है—इसी सवाल को लेकर पूरा इलाका चर्चाओं में घिरा हुआ है। पुरुलिया जीआरपी ने रहस्य सुलझाने के लिए जांच शुरू कर दी है।