भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद, तीन गिरफ्तार ! (Video)

गिरफ्तार किए गए तीन तस्करों के नाम हैं समीद शेख, समीमा अख्तर और मोहम्मद रफीकुल इस्लाम है। ये तीनों मालदा के कालियाचक थाना क्षेत्र में रहते हैं। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Three drug smugglers arrested with drugs worth Rs 2.5 crore

Three drug smugglers arrested with drugs worth Rs 2.5 crore

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दो अलग-अलग अभियानों में भारी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद की गई। लगभग अढ़ाई करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स के साथ तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीन तस्करों के नाम हैं समीद शेख, समीमा अख्तर, मोहम्मद रफीकुल इस्लाम है। ये तीनों मालदा के कालियाचक थाना क्षेत्र में रहते हैं। 

इनमें से समीद शेख और समीमा अख्तर को कालियाचक थाने की पुलिस ने जलालपुर के नतीबपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान गिरफ्तार लोगों के पास से 1 किलो 539 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। इधर रफीकुल इस्लाम को गोलापगंज चौकी पुलिस ने सुजापुर इलाके से गिरफ्तार किया और उसके पास से 520 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। कुल मिलाकर, दो अलग-अलग अभियानों में लगभग अढ़ाई करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स बरामद किए गए। 

गिरफ्तार लोगों को भारी मात्रा में ड्रग्स कहां से मिला? वे इनकी तस्करी कहाँ करने वाले थे? सोमवार को मालदा ज़िला अदालत में एक आवेदन पेश किया गया कि गिरफ़्तार किए गए लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए कि इस तस्करी गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।