स्टाफ रिपोटर,एएनएम न्यूज़ : बिहार के खगड़िया जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां बागमती नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि दोनों नहाने के लिए बागमती नदी के किनारे गए थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए और नदी की तेज धारा के कारण वे आगे बढ़ गए। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। घटना अलौली थाना क्षेत्र के बहोरवा गांव की है जहां इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।