चरणपुर हाटतोला के ग्रामीण महिलाएं पहुँची थाना, दिखाया गया पट्टे वाली भूमि

ईसीएल के श्रीपुर- सतग्राम एरिया के भनोड़ा ओसीपी से सटे चरणपुर हाटतोला के ग्रामीणों को ईसीएल द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर दिये गये दूसरे नोटिस के बाद ग्रामीण महिलाएँ शुक्रवार बाराबनी थाना पहुँची।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
barabani news

barabani news

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के श्रीपुर- सतग्राम एरिया के भनोड़ा ओसीपी से सटे चरणपुर हाटतोला के ग्रामीणों को ईसीएल द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर दिये गये दूसरे नोटिस के बाद ग्रामीण महिलाएँ शुक्रवार बाराबनी थाना पहुँची। जहाँ प्रभारी के अस्वाशन के बाद ईसीएल अधिकारीयों एवं सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जहाँ भूमि पट्टा देकर बसाया जायेगा उक्त स्थान को दिखाया गया एवं निरीक्षण किया गया। 

कई महिलाओं ने अस्वाशन के बाद ग्राम खाली करने पर सहमति जताया एवं नये स्थान पर ईसीएल प्रबंधन से स्कूल, पानी, बिजली, आईसीडीएस सेंटर समेत विभिन्न मांग की जिसपर ईसीएल अधिकारी ने बताया कि मांगो को उच्च अधिकारियों के सामने रखा जायेगा। वही सोमवार से भूमि पट्टा देने के लिये कागजात जमा कराने की बात कही गई। अस्वाशन के बाद कई ने मुआवजा लेकर ईसीएल प्रबंधन को घर तोड़ने की सहमति दी।