New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/08/01/viral-video-2025-08-01-18-07-28.jpg)
viral video
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कछुआ एक ऐसा प्राणी है जो जमीन पर भी रह लेती है और पानी के अंदर भी। जानकारी के मुताबिक, जमीन पर इसकी गति भले ही कम हो लेकिन पानी के इसकी गति अपेक्षाकृत काफी बढ़ जाती है। इसके अलावा कछुआ अच्छा तैराक भी होता है। ऐसे में एक कछुए की पीठ पर कुछ लोगों ने एक कैमरा बांध दिया। इसके बाद कछुआ को नदी में छोड़ दिया गया। कैमरे के साथ जब कछुए ने पानी में गोता लगाया तो पानी के अंदर का सुंदर संसार की झलक दिखी।
From a turtle's POV. pic.twitter.com/pGxURyffIE
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 31, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)