/anm-hindi/media/media_files/2025/05/02/F4YHFaCpSnZzRa6orohz.jpg)
Lieutenant General Pratik Sharma took command of the Northern Frontier
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और चुनौतीपूर्ण माहौल बना है। इस बीच लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने गुरुवार को उत्तरी सीमा की कमान प्रमुख की आधिकारिक रूप से कमान संभाल ली है। उनके पास समृद्ध परिचालन का अनुभव है। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर एक इन्फेंट्री बटालियन, ब्रिगेड और डिवीजन व पश्चिमी क्षेत्र में एक स्ट्राइक कोर की कमान भी संभाली है। उन्होंने सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन निदेशालय और सैन्य सचिव शाखा में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) खड़कवासला, इंडियन मिलिट्री अकादमी (आईएमए) देहरादून और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के पूर्व छात्र हैं। इन्हें दिसंबर 1987 में मद्रास रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था।