कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा!

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्र नगर थाना अंतर्गत तचलार जाजल के पास कांवड़ियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। वाहन ऋषिकेश से चंबा जा रहा था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
truck accident

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्र नगर थाना अंतर्गत तचलार जाजल के पास कांवड़ियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। वाहन ऋषिकेश से चंबा जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। वाहन में करीब 15 से 17 कांवड़ यात्री सवार थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए फकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इनमें से कुछ गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश और नरेंद्र नगर अस्पताल रेफर किया गया है। एसडीआरएफ ने जानकारी दी।