कुल्टी स्टेशन पर गूंज उठा हर-हर महादेव का नारा (Video)

कुल्टी से बाबा भोलेनाथ के कुछ भक्त भी (कुल्टी अमरनाथ यात्रा संघ 2025), हर-हर महादेव के नारे के साथ बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए बुधवार 2 जुलाई को कुल्टी से जम्मू के लिए रवाना हुए।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Kulti Amarnath Yatra Sangh 2025

Kulti Amarnath Yatra Sangh 2025

रिया, एएनएम न्यूज़ : भगवान शिव के हर भक्त का सपना होता है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक बार अमरनाथ यात्रा जरूर करे। अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत से पहले तैयारियां जोरों पर हैं।

जानकारी के मुताबिक, तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 2 जुलाई को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा, जबकि यात्रा आधिकारिक तौर पर 3 जुलाई को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से शुरू होगी।

आसनसोल के कुल्टी से बाबा भोलेनाथ के कुछ भक्त भी (कुल्टी अमरनाथ यात्रा संघ 2025), हर-हर महादेव के नारे के साथ बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए बुधवार 2 जुलाई को कुल्टी से जम्मू के लिए रवाना हुए। इस यात्रा जत्थे में शामिल भक्तों के नाम बीरेश्वर बनर्जी, सुषमल घोष, बापी महतो, स्वदेश प्रियो मुखर्जी और निरुपम घोष हैं। जानकारी के मुताबिक ये लोग 6 जुलाई को बालटाल से बाबा की पवित्र गुफा तक पैदल यात्रा शुरू करेंगे और अगर मौसम अनुकूल रहा तो 7 जुलाई की सुबह पवित्र गुफा में जाकर बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे। इसके बाद यह यात्रा जत्था 10 जुलाई को माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए कटरा से रवाना होगा। माता वैष्णोदेवी के दर्शन के बाद ये लोग घर वापसी के लिए 12 जुलाई को ट्रेन से कुल्टी के लिए रवाना होंगे।