पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चोर को किया गिरफ्तार

सालानपुर थाना क्षेत्र के एथोड़ा मोड़ इलाके से चोरी हुई बाइक को कुछ ही घण्टे में पुलिस की तत्प्रता से जेमहारी मोड़ के समीप कुल्टी ट्रफिक सिविक कर्मियों के ने बाइक लेकर भाग रहा चोर को पकड़ा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Police arrested

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना क्षेत्र के एथोड़ा मोड़ इलाके से चोरी हुई बाइक को कुछ ही घण्टे में पुलिस की तत्प्रता से जेमहारी मोड़ के समीप कुल्टी ट्रफिक सिविक कर्मियों के ने बाइक लेकर भाग रहा चोर को पकड़ा।

बीते मंगलवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग एथोड़ा मोड़ के समीप से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई। घटना के तत्काल ही बाइक के मालिक मधाई गोराई ने सालानपुर पुलिस को सुचना दी। जिसके बाद त्वरित कार्यवाही से कुल्टी ट्रफिक के सीवीक कर्मियों ने जेमहारी के समीप चोरी की बाइक लेकर भाग रहे चोर को धर दबोचा। पकड़े गये चोर एवं बरामद मोटरसाइकिल को सालानपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां मामले की जांच की जा रही है।