Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/02/bus-fire-2025-07-02-18-03-59.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जौनपुर राय बरेली राज मार्ग पर प्रतापगंज बाजार के पास बुधवार को दोपहर में दिल्ली से वाराणसी जा रही हाईवे स्टार बस सर्विस की एक टूरिस्ट बस में शॉर्ट शर्किट से लगी आग से बस आग का गोला बन गई। जानकारी के मुताबिक, बस में सवार 14 यात्रियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दो दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस बीच हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। मौके पर सिकरारा पुलिस मौजूद रही।
▶️जौनपुर के प्रतापगंज बाजार में दिल्ली से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस में लगी आग.
— AIR News Lucknow (@airnews_lucknow) July 2, 2025
▶️टूरिस्ट बस में सवार 14 यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचायी
▶️कई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, आग पर काबू पाया।#UPnews#fireaccidentpic.twitter.com/eGOmNCHxEh