/anm-hindi/media/media_files/2025/03/01/bpEqARLY7eyyH2Zp5frG.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भाजपा ने आरोप लगाया है कि उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने के बाद से जम्मू-कश्मीर में हालात बिगड़ने लगे हैं। इस संदर्भ में भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, "2019 से जम्मू-कश्मीर में शांति है और लोगों ने इसकी सराहना की है। 2019 से अर्थव्यवस्था में भी सुधार हुआ है। आज राज्य के लोग शांति चाहते हैं। उमर अब्दुल्ला अपने वादों से ध्यान भटका रहे हैं और दूसरे मुद्दे उठा रहे हैं। हमें कश्मीर की सुरक्षा को लेकर और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उमर अब्दुल्ला को राज्य में शांति स्थापित करने पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।"
#WATCH | Srinagar, J&K | On CM Omar Abdullah's statement, BJP leader Altaf Thakur says, "... There is peace in J&K since 2019 and people have hailed it... The economy also did well after 2019, and today, the public wants this peace instilled by PM Narendra Modi... Omar Abdullah… pic.twitter.com/zPMIE9ugrE
— ANI (@ANI) March 1, 2025