सफाई कर्मचारियों ने गरमाया आसनसोल कॉर्पोरेशन का माहौल! (Video)

सफाई कर्मियों के बात के मुताबिक आसनसोल कॉर्पोरेशन के सफाई कर्मियों का वेतन लगभग 9022 रुपया प्रति महीना है और मुंशीयों का वेतन उनसे प्रतिदिन के पारिश्रमिक के हिसाब से ₹5 ज्यादा था, यानी कि महीना का लगभग 9152 रुपया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
15 AMC

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल कॉर्पोरेशन गेट के सामने आसनसोल कॉर्पोरेशन के अंतर्गत सभी वार्ड के सफाई कर्मियों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गयाI

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि आसनसोल कॉर्पोरेशन के सफाई के काम को देखभाल करने के लिए जितने भी मुंशी है उन सभी के वेतन में बढ़ोतरी की गई है लेकिन सफाई का काम करने वाले मजदूरों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। सफाई कर्मियों के बात के मुताबिक आसनसोल कॉर्पोरेशन के सफाई कर्मियों का वेतन लगभग 9022 रुपया प्रति महीना है और मुंशीयों का वेतन उनसे प्रतिदिन के पारिश्रमिक के हिसाब से ₹5 ज्यादा था, यानी कि महीना का लगभग 9152 रुपया। अचानक मुंशीयों के वेतन में बढ़ोतरी कर उसको ₹15000 प्रति माह कर दिया गया है। इसी के विरोध में आसनसोल कॉर्पोरेशन के सफाई कर्मी जोरदार विरोध प्रदर्शन में उतर गए। और इस वजह से आसनसोल कॉर्पोरेशन में माहौल गरमा गया और पता चला है कि इस परिस्थिति को संभालने के लिए कॉर्पोरेशन के मेयर और डिप्टी मेयर खुद मोके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए जुट गए।