गांव में तबाही, फंसे हुए दो सौ लोगों को निकालने में जुटे सेना

गांव में करीब 200 लोग फंसे है। आईटीबीपी और आर्मी के जवान गांव में फंसे ग्रामीणों तक पहुंचने के लिए वहां करीब 25 फीट ऊंचे मलबे में रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं और अस्थाई पुलिया बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Massive destruction due to cloud burst

Massive destruction due to cloud burst

एएनएम न्यूज़,ब्यूरो : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। ऊंचाई वाले इलाके में बादल फटा, जिससे खीरगंगा नदी में सैलाब आ गया। सूत्र के मुताबिक चार लोगों की मौत हुई है और 70 लोग लापता हैं। आज सुबह से राहत-बचाव कार्य जारी है । 

धराली में बीच गांव में करीब 200 लोग फंसे है। आईटीबीपी और आर्मी के जवान गांव में फंसे ग्रामीणों तक पहुंचने के लिए वहां करीब 25 फीट ऊंचे मलबे में रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं और अस्थाई पुलिया बनाने का प्रयास किया जा रहा है।