सिलिकोसिस पीड़ित की मौत, नींद से सोई प्रशासन कब जागेगी

सालानपुर प्रखंड के पीठाकेयारी स्वास्थ्य केन्द्र में बीते कई दिनों से भर्ती सिलिकोसिस पीड़ित सोरेन बाउरी अखरिकार सिलिकोसिस से हार गये। मंगलवार शाम 6 बजे सोरेन बाउरी की मृत्यु ने प्रखंड में फैलते सिलिकोसिस की जहर का प्रमाण एक बार फिर सब के सामने रख दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Silicosis victim dies

Silicosis victim dies

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के पीठाकेयारी स्वास्थ्य केन्द्र में बीते कई दिनों से भर्ती सिलिकोसिस पीड़ित सोरेन बाउरी अखरिकार सिलिकोसिस से हार गये। मंगलवार शाम 6 बजे सोरेन बाउरी की मृत्यु ने प्रखंड में फैलते सिलिकोसिस की जहर का प्रमाण एक बार फिर सब के सामने रख दिया। उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

प्रखंड में फैलते सिलिकोसिस पर कब लगेगा अंकुश! यह सवाल प्रखंड में गूंज रहा है। वर्तमान कई मरीज अब भी सिलिकोसिस बीमारी से झुझ रहे वही दूसरी तरफ आज भी इन श्रमिकों की मौत की जिम्मेदारी कारखानो का संचालन जारी है और कोई रोक टोक नही है, कोई जाँच नही। इलाके में आज भी बड़े पैमाने पर अवैध व वेध क्रेशर नियमों को ताक पर रख श्रमिकों एवं स्थानीय लोगो के जीवन से खेल रहे हैं। आलम यह है कि अब स्थानीय श्रमिकों को नही रखा जा रहा है और हर कुछ महीनों में श्रमिकों की बदली की जा रही है। जिससे कारखाना एवं क्रेशर संचालक आराम से बचे रहे। बीते कई मौत भी नींद की सोई प्रशासन को जगा नही पाई।