/anm-hindi/media/media_files/2025/08/05/salanpur-news-2025-08-05-18-15-03.jpg)
salanpur news
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ :पश्चिम बर्धमान ज़िले के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में आम लोगों की रोज़मर्रा की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'आमादेर पारा आमादेर समाधान' कार्यक्रम के तहत मंगलवार केम्प लगाया गया। इस कार्यक्रम के साथ ही, सालानपुर प्रखंड के बसुदेवपुर जेमहारी ग्राम पंचायत अंतर्गत बानाबिडी प्राथमिक विद्यालय और अल्लाडीह पंचायत अंतर्गत धागुड़ी प्राथमिक विद्यालय के परिसर में दुवारे सरकार शिविर का आयोजन किया गया।
जहाँ मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय मौजूद थे। शिविर में मौजूद लोगो ने विधायक से मुलाकात के दौरान, अपने आस-पड़ोस के गाँवों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने मंदिर शेड, सीवर, छोटी सड़कें, तालाब घाट जैसे छोटे-छोटे कार्यों का प्रस्ताव रखा।
मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करके छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक बूथ के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को ग्राम के उन छोटे-छोटे कार्यों को ध्यान में रखते हुए किया है जिन पर ध्यान नहीं दिया जाता या जो नहीं किए जा पाते। इसमें गाँव के लोग खुद तय करेंगे कि गाँव में क्या काम होगा।
कार्यक्रम में सालानपुर ब्लॉक बीडीओ देबांजन विश्वास, जिला परिषद कर्मअध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत प्रधान उपप्रधान एवं अन्य उपस्थित रहे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)