New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/12/3mT6QIZFqP7k3ZXcYTia.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के दोमहानी बाजार आदि दुर्गा मंदिर में श्री श्री गंधेश्वरी माता की पूजा का आयोजन किया गया। सबसे पहले सुबह तालाब से पवित्र जल लाकर स्थापित किया गया उसके बाद गंधेश्वरी मां की मूर्ति की पूजा शुरू हुई। पूजा के अंत में सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की उसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। गंधबनी महासभा दोमहानी बाजार की ओर से पूजा का संचालन किया गया।
इस अवसर पर विकास दत्त, महादेव हलधर, देवाशीष साधु नवदीप साधु अभिजीत सेन, तुषार दत्त आदि उपस्थित थे। आपको बता दें कि पिछले 80 वर्षों से यहां इस पूजा का आयोजन होता आ रहा है। यहां सिर्फ दोमहानी ही नहीं बाने जोड़ा चुरुलिया मजियादा बाराबनी गांव से भी श्रद्धालु आते हैं।