ईसीएल सुरक्षा विभाग ने अवैध कोयला खनन के खिलाफ चलाया अभियान

ईसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सह विभाग महाप्रबंधक मेजर शारदेंदु तिवारी के निर्देश पर सालानपुर क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ बुधवार को एक छापेमारी की गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

Campaign Launched Against Illegal Coal Mining

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सह विभाग महाप्रबंधक मेजर शारदेंदु तिवारी के निर्देश पर सालानपुर क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ बुधवार को एक छापेमारी की गई। ईसीएल के सुरक्षा विभाग टीम ने एक ही समय में मोहनपुर ओसीपी से सटे पहाड़गोरा गाँव एवं डाबोर ओसीपी से सटे रंगा मोड़ के समीप छापेमारी कर मौके से कोयले से लदी 4 बैलगाड़ी, 4 पुरानी मोटरसाइकिलें एवं कुल 22.760 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया गया।

सनद रहे कि बाराबनी एवं सालानपुर ब्लॉक में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला का खनन होता है जिससे ईसीएल को बहुत नुकसान होता है। हालाँकि ईसीएल की कार्यवाही से कुछ समय के लिये इलाके के कोयला तस्करी पर अंकुश लगने की उम्मीद की जा रही है। छापेमारी के बाद अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप है।