टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण आयोग राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम चला रहा है। यह कार्यसूची आज जामुड़िया वार्ड नंबर 1 के बोरिंगडांगा फ्री प्राइमरी स्कूल में भी आयोजित की गई है। जहां बच्चों को नोटबुक और पेन दिए गए हैं और लगभग तीस पेड़ लगाए गए हैं। विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। वहीं इस संगठन के राज्य सचिव सेवक बनर्जी ने कहा कि हम आज यहां विश्व को हरा-भरा करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण करने के साथ-साथ गरीब बच्चों की शिक्षा में यथासंभव मदद करने के साथ-साथ जनता को जागरूक करने के लिए आये हैं।
मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहननें, सेफ ड्राइव सेव लाइफ के महत्व को समझाते हुए आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये! जहां इस संगठन के युवा जिला अध्यक्ष भोलानाथ मुखर्जी, इंद्रजीत भंडारी, सौमजादित्त रॉय, अविजित गोरे, रोहित पाल समेत कई लोग मौजूद थे ।
इस बारे में संगठन के राष्ट्रीय सचिव सेवक बनर्जी ने कहा कि उनके संगठन की तरफ से समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते हैं। आज जामुड़िया में वृक्षारोपण गरीब जरूरतमंद बच्चों को पठान-पाटन सामग्री प्रदान तथा सेफ ड्राइव सेव लाइफ के जरिये लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि उनके संगठन की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम इससे पहले पांडवेश्वर, वर्दमान, आसनसोल, कुल्टी आदि इलाकों में किया गया है। आज जमुड़िया में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यहां पर एक साथ तीन कार्यक्रम किए गए ताकि समाज को एक बेहतर स्थान बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे।