/anm-hindi/media/media_files/2025/06/18/nia-d8d7b0df.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अप्रैल 2023 में छत्तीसगढ़ में एक IED विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के 10 जवान और एक सामान्य चालक की मौत हो गई थी। अब इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मुख्य आरोपी बांद्रा ताती उर्फ हुंगा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कहा, "हुंगा प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है। उस पर भारतीय दंड संहिता (IPC), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, छत्तीसगढ़ विशेष सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम, 2005 और असंवैधानिक गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत कई अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।"
The National Investigation Agency (NIA) has chargesheeted a key accused in the case relating to the IED blast that had killed 10 District Reserve Guard (DRG) personnel and their civilian driver in Chhattisgarh by members of the banned CPI (Maoist) terror outfit in April 2023.… pic.twitter.com/qgvOihllVJ
— ANI (@ANI) June 18, 2025