/anm-hindi/media/media_files/HqofjCxC5DVSHWV0o27w.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रविवार शाम को जामुड़िया (Jamuria) विधानसभा क्षेत्र के परासिया पंचायत इलाके में परासिया मोड़ दुकानदार समूहों के द्वारा एक सम्मान समारोह (Honor ceremony) का आयोजन इलाके के सामुदायिक भवन में किया गया। इस सम्मान समारोह में जामुड़िया ब्लॉक पंचायत समिति (Jamuria Block Panchayat Samiti) अध्यक्ष के अलावा परासिया पंचायत इलाके से चुने गए सभी पंचायत सदस्यों एवं पंचायत समितियों को इस दौरान पुष्पगुछ पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जामुड़िया ब्लॉक के पंचायत समिति के अध्यक्ष इंदिरा बाध्यकर, पंचायत समिति सदस्य उदिप सिंह और परासिया पंचायत के प्रधान अनीता घोष के साथ-साथ सभी पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संबंध में पंचायत समिति सदस्य उदिप सिंह (Udeep Singh) ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए वह बहुत आभारी है। उदिप सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में परासिया पंचायत क्षेत्र के हर इलाके में विकास का जो भी कम अब तक बचा हुआ है उसे हम लोग मिलकर आगे करेंगे। पंचायत चुनाव में इस इलाके के लोगों ने जो साथ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का दिया है वह इस इलाके के सभी विरोधी दलों के लोगों के लिए यह एक संकेत है कि इलाके के लोग तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस एवं उन्हें हारने के लिए कई तरह के षड्यंत्र इस इलाके में विरोधीओं के द्वारा किए गए। इस परिणाम पर जनता ने तृणमूल का साथ देकर साफ-साफ अपनी मनसा जाहिर कर दी है।