Durgapur: एक फर्जी सेना का जवान गिरफ्तार

यह भी पता चला है कि गिरफ्तार युवक का नाम हैदर बेगलू (Haider Beglu) है। दुर्गापुर थाने की पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली और फिर शनिवार की रात को छापेमारी (raid) कर युवक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।

author-image
Sneha Singh
21 May 2023
Durgapur: एक फर्जी सेना का जवान गिरफ्तार

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: बेनाचिती में किराए के मकान से एक फर्जी सेना (fake army) का जवान गिरफ्तार (Arrested) किया गया। जवान के पास से दो एयरगन (two airguns),फर्जी पहचान पत्र, नकली कपड़े और सेना की बाइक बरामद की गई। यह भी पता चला है कि गिरफ्तार युवक का नाम हैदर बेगलू (Haider Beglu) है। दुर्गापुर थाने की पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली और फिर शनिवार की रात को छापेमारी (raid) कर युवक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेने के लिए आज यानि रविवार को दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय ले जाया गया। दुर्गापुर (Durgapur) थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर वह सेना का फर्जी परिचय देकर क्यों रह रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी दो बच्चे भी हैं। पत्नी को लगता है कि वह सेना में ही काम करता है। उसे दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया जहां 7 दिनों के लिए रिमांड की अर्जी डाली जाएगी।