मुख्यमंत्री ने छह दुर्गा पूजा पंडालों का किया उद्घाटन

इस दौरान सालानपुर प्रखंड के नंदनिक सभागार में प्रखंड प्रशासन के तत्वाधान में वर्चुअल उद्घाटन की तस्वीरों को देखने के लिये एलईडी टीवी (LED TV) की व्यवस्था की गई थी।

author-image
Sneha Singh
New Update
Durga Puja pandals

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने आज यानि गुरुवार शाम वर्चुअल माध्यम से बाराबनी विधानसभा (Barabani Assembly) में कुल छह पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। जिसमें सालानपुर प्रखंड (Salanpur block) के रूपनारायणपुर महिला महल सर्वजननी दुर्गापूजा समिति (Durgapuja Samiti) और रूपनारायणपुर स्टेशन रोड महिला दुर्गापूजा समिति समेत चित्तरंजन (Chittaranjan) शहर में एरिया - 6 दुर्गापूजा समिति, सिमजुरी सर्वजननी दुर्गापूजा समिति एंव बाराबनी प्रखंड के भनोड़ा वेस्ट ब्लॉक सर्वजननी दुर्गापूजा समिति और काशीडांगा सर्वजननी दुर्गापूजा समिति शामिल है। इस दौरान सालानपुर प्रखंड के नंदनिक सभागार में प्रखंड प्रशासन के तत्वाधान में वर्चुअल उद्घाटन की तस्वीरों को देखने के लिये एलईडी टीवी (LED TV) की व्यवस्था की गई थी। समारोह में आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, सालानपुर प्रखंड बीडीओ अदिति बॉस, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाश पति मंडल और उपाध्यक्ष बिद्युत मिश्रा समेत पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे। श्री उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ग्रामीण पूजा का उद्धघाटन कर रही है यह हमारे लिए गर्व की बात है।