आमादेर पारा आमादेर समाधान कैम्प का आयोजन

सालानपुर प्रखंड का बासुदेवपुर, जेमहारी ग्राम पंचायत अंतर्गत जेमहारी सामुदायिक भवन में बूथ संख्या 59, 60 और 61 के ग्रामीणों के साथ मंगलवार सुबह आमादेर पारा आमादेर समाधान कैम्प आयोजित किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

salanpur blocl

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड का बासुदेवपुर, जेमहारी ग्राम पंचायत अंतर्गत जेमहारी सामुदायिक भवन में बूथ संख्या 59, 60 और 61 के ग्रामीणों के साथ मंगलवार सुबह आमादेर पारा आमादेर समाधान कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में सालानपुर प्रखंड के बीडीओ देबांजन विश्वास, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड पंचायत समिति के उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, बाराबनी विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुसन्तो मंडल, प्रखंड युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सचिन नाग, पंचायत प्रधान अनिल धीबर समेत अन्य उपस्थित थे।