अस्पताल के समीप ट्रक की चपेट में बाइक सवार, जमकर तोड़फोड़ !

गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों सड़क अवरुद्ध कर उक्त ट्रक में जमकर तोड़फोड़ किया। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयाश किया लेकिन ग्रामीणों ने सड़क अवरुद्ध कर बैठ गये।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
A truck hit a bike rider near Dendua Hospital

A truck hit a bike rider near Dendua Hospital

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : कल्याणेश्वरी फाड़ी अंतगर्त देन्दुआ हॉस्पिटल के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से स्थानीय श्रीरामपुर गांव निवासी अशोक महतो(50) गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम कल्याणेश्वरी से देन्दुआ की ओर जा रही एक छह चक्का ट्रक की चपेट में आने से अशोक महतो गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय एवं पुलिस की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ इलाज चल रहा है।

वही घटना के बाद गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों सड़क अवरुद्ध कर उक्त ट्रक में जमकर तोड़फोड़ किया। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयाश किया लेकिन ग्रामीणों ने सड़क अवरुद्ध कर बैठ गये। ग्रामीणों ने मुवावजे की मांग कर रहे हैं।