/anm-hindi/media/media_files/2025/09/02/pawan-kalyan-2025-09-02-19-48-35.jpg)
Pawan Kalyan
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण के जन्मदिन पर उनके फैंस को तोहफा मिला है। जानकारी के मुताबिक, तेलुगू सिनेमा के 'पावर स्टार' पवन की नई फिल्म OG के निर्माताओं ने इस खास मौके पर नया पोस्टर रिलीज किया है। हमेशा की तरह पवन कल्याण का स्वैग देखने लायक है। वह इस नए पोस्टर में गैंगस्टर अवतार में एक डॉज कार की डिक्की पर आराम से बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस जहां इसे देख दीवाने हुए जा रहे हैं, वहीं जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। बड़े भाई चिरंजीवी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने पवन कल्याण को बर्थडे पर शुभकामनाएं दी हैं।
Entho mandhiki inspiration Power Star Pawan Kalyan annayya ki Happy Birthday - Mee kotla abhimanullo okadni…♥️
— Sujeeth (@Sujeethsign) September 2, 2025
First my hero.
Now my 🧿G 🔥#HBDPawanKalyan@PawanKalyan#TheyCallHimOGpic.twitter.com/hassGiK6c5
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)