/anm-hindi/media/media_files/2025/12/11/salanpur-2025-12-11-19-12-34.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल माध्यम से बाराबनी विधानसभा में कुल 43 सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पथश्री योजना से विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सालानपुर प्रखंड में 18 एवं बाराबनी प्रखंड में 25 सड़कों का जीर्णोद्धार एवं निर्माण किया जायेगा। कार्यक्रम में बाराबनी विधानसभा विधायक सह मेयर बिधान उपाध्याय, बाराबनी प्रखंड बीडीओ शीलादित्य भट्टाचार्य, सालानपुर प्रखंड बीडीओ देबांजन विश्वास, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाश पति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
बाराबनी बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज पथश्री योजना से 25 सड़कों का शिलान्यास किया है। जो प्रखंड, पंचायत समेत विभिन्न विभागों द्वारा जारी कोष द्वारा निर्मित होगा।
सालानपुर प्रखंड बीडीओ देबांजन विश्वास ने बताया कि आज पथश्री-रसताश्री-4 योजना से प्रखंड में 9 पंचायतों में कुल 18 सड़कों का शिलान्यास किया गया। जिसके लिए करीब 4 करोड़ 90 लाख रुपये आवंटित किया गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)