आउटसोर्स श्रमिकों के पुलिस वेरिफिकेशन की मांग, टीएमसी ने सौंपा ज्ञापन

चिरेका प्रशासन द्वारा समय-समय पर भारी संख्या में आउटसोर्स श्रमिकों को तैनात किया जा रहा है। हाल ही में बाहरी व्यक्तियों के कारण चोरी, स्नैचिंग, और रात में पशुओं को जबरन ले जाकर बेचने जैसी घटनाएँ सामने आई हैं, जो स्थानीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Demand for police verification of outsourced employees in Chittaranjan

Demand for police verification of outsourced employees in Chittaranjan

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चित्तरंजन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस समिति ने गुरुवार शहर में लगातार बढ़ रही चोरियों, छिनताइयों समेत अन्य घटनाओं एवं देर रात की असामाजिक गतिविधियों को लेकर चित्तरंजन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। चित्तरंजन तृणमूल कांग्रेस समिति अध्यक्ष तापस बनर्जी, उपाध्यक्ष पिंटू सिंह एवं धीमान चक्रवर्ती, आईएनटीयूसी अध्यक्ष बिधुत दास, आई एन टी यू सी महासचिव राजकुमार चौधरी, तथा संगठन के वरिष्ठ सदस्य पुक्कू ने संयुक्त रूप से इस मुद्दे को अत्यंत गंभीर बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

पिंटू शिंह ने कहा कि चिरेका प्रशासन द्वारा समय-समय पर भारी संख्या में आउटसोर्स श्रमिकों को तैनात किया जा रहा है। हाल ही में बाहरी व्यक्तियों के कारण चोरी, स्नैचिंग, और रात में पशुओं को जबरन ले जाकर बेचने जैसी घटनाएँ सामने आई हैं, जो स्थानीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं। हमारी मांग है कि चित्तरंजन क्षेत्र में रहने वाले सभी बाहरी मज़दूरों का नाम, पता, पहचान पत्र पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज कर उनका अनिवार्य पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए, ताकि अपराधों पर रोक लग सके और क्षेत्र की शांति बनी रहे।