जामुड़िया में जरूरतमंदों को बांटे कंबल

वहीं, जहां पानी के डिस्पेंसर की जरूरत होती है, वहां पानी के डिस्पेंसर लगाए जाते हैं। इसके अलावा कंपनी की तरफ से जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान भी चलाया जाता है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Blankets distributed

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : इंडिया पावर ने जामुड़िया बाईपास आम बागान में कंबल बांटे। इस मौके पर चेयरमैन शेख शानदार, समाजसेवी शेख दिलदार, साधन राय, आरिफ अली, चंचल बनर्जी, गोपी धीवर, मीनल मुखर्जी, अयान नाग, अपारुब चटर्जी, अभिषेक आचार्य, प्रमोद पटेल, सगोतो राय, त्रिदेव मंडल, संजय सिंह मौजूद थे। 

कंपनी के अधिकारी अयान नाग ने बताया कि छह साल पूरे होने पर आज कंपनी कैसा काम कर रही है। कंबल बांटने का कार्यक्रम CSR फंड से किया गया था। उन्होंने कहा कि कंपनी लगातार ऐसे सामाजिक काम करती रहती है। जरूरतमंद परिवारों की मेधावी छात्राओं को हर साल स्टाइपेंड दिया जाता है। ऐसी पांच छात्राओं को कंपनी की तरफ से हर साल स्टाइपेंड मिलता है। इसके अलावा छात्राओं को पढ़ाई का सामान दिया जाता है और सामाजिक काम भी किए जाते हैं। वहीं, जहां पानी के डिस्पेंसर की जरूरत होती है, वहां पानी के डिस्पेंसर लगाए जाते हैं। इसके अलावा कंपनी की तरफ से जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान भी चलाया जाता है।