बीएलओ का धरना प्रदर्शन, नया ऐप का विरोध

प्रदर्शनकारी बीएलओ का मुख्य आरोप है कि एसआईआर का सब काम पूरा करने के बाद भी, चुनाव आयोग उन्हें नए मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से फिर से काम करने का आदेश दे रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
BLOs protest

BLOs protest

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी विधानसभा के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने शुक्रवार सुबह सालानपुर प्रखंड बीडीओ कार्यालय के सामने विभिन्न मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुऐ धरणा पर बैठ गये। वही बाराबनी प्रखंड के बीएलओ कर्मियों ने मोबाइल एप्प में चढ़ाये जाने वाले समय सीमा को बढ़ाने के लिये बाराबनी विधानसभा ईआरओ अधिकारी को लिखित में ज्ञापन सौंपा ध्यान केंद्रित करने का अग्रह किया। शुक्रवार सुबह सालानपुर प्रखंड के करीब 143 बीएलओ ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर चुनाव आयोग द्वारा लगातार काम में किए जा रहे बदलावों पर और बढ़ाई जा रहे कार्य पर अपनी गहरी नाराज़गी व्यक्त की।

काम का अत्यधिक बोझ और नया ऐप का विरोध

प्रदर्शनकारी बीएलओ का मुख्य आरोप है कि एसआईआर का सब काम पूरा करने के बाद भी, चुनाव आयोग उन्हें नए मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से फिर से काम करने का आदेश दे रहा है। एक प्रदर्शनकारी बीएलओ ने बताया, "हमें पहले एसआईआर फॉर्म वितरण और जमा करने को कहा गया। इसके बाद हमने उसे अपलोड किया। अब, हमें यह आदेश दिया जा रहा है कि जिन फॉर्मों में पर गलतियां हैं, उन्हें वेरीफाई करें, जानकारी इकट्ठा करें और फिर से जमा करें।"

बीएलओ ने इस बात पर जोर दिया कि वे पहले ही एसआईआर कार्य को पूरा करने के लिए बेहद कठिन परिस्थितियों में काम कर चुके हैं। एक बीएलओ ने अपनी मुश्किल व्यक्त करते हुए कहा अत्यधिक मेहनत और मुश्किलों से काम किया है। अगर आखिरी समय में ऊपर से और काम थोपा गया, तो हमारे लिए इसे करना मुमकिन नहीं होगा।

विरोध प्रदर्शन एवं धरना प्रदर्शन के उपरांत बीएलओ ने अपनी मुश्किलों से प्रखंड बीडीओ को मौखिक रूप से बताया और उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने अपील की है कि एसआईआर प्रक्रिया के लिए जारी किए गए लगातार बदलते और अतिरिक्त आदेशों को वापस लिया जाए ताकि वे अत्यधिक बोझ से बच सकें।

वही बीएलओ का यह विरोध प्रदर्शन दिखाता है कि जमीनी स्तर पर चुनाव संबंधी कार्यों को पूरा करने वाले कर्मचारियों को किस तरह प्रशासनिक आदेशों में लगातार बदलाव के कारण भारी तनाव का सामना करना पड़ रहा है। मामले में बीडीओ ने कहा कि बिषय को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।