एएनएम न्यूज, ब्यूरो: हरिदेबपुर (Haridebpur) घटना में घर मालिक जाबेश दत्त को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। अब सवाल ये है कि जाबेश दत्त कौन हैं? सूत्रों के मुताबिक, वह दरअसल आसनसोल (Asansol) के झारखंड सीमा के पास एक गांव का रहने वाला है और ज्यादातर रिश्तेदार झारखंड में रहते हैं। 80 दशक में कोलकाता के हरिदेबपुर इलाके में जाबेश अस्सी आये। जानकारी के मुताबिक पहले तो वह किराये के मकान में रहता था और एक किराये के मकान में कुछ अंधे, अनाथ बच्चों को ला कर रखता था। धीरे-धीरे एक निश्चित समुदाय की मदद से आवासीय विद्यालयों की बिस्तार बढ़ने लगी। कथित तौर पर जावेश दत्त ने उस आर्थिक दान से अपनी संपत्ति बढ़ानी शुरू कर दी। जावेश दत्त के पास हरिदेवपुर के बकुलबिथि में करोड़ों रुपये का मकान है और कई महंगी कारें भी हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को पता चला कि इस आवासीय विद्यालय में ज्यादातर नेत्रहीन अनाथ बच्चों को दूसरे राज्यों से लाकर रखा जाता था।