झारखंड के टाइगर का बंगाल में जबरदस्त एंट्री !

राज्य की सीमाओं ने बेशक हमें अलग किया है लेकिन संस्कृति, परंपरा, इतिहास, भूगोल आदि से हम एक ही हैं...पश्चिम बंगाल की धरती पर आम जनमानस का उत्साह और जोश बदलाव का संकेत है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Tiger Jairam Mahato at a political program in West Bengal

Tiger Jairam Mahato at a political program in West Bengal

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के जयपुर में बीते रविवार को झारखण्ड के जनप्रियों नेता टाइगर जयराम महतो ने एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस राजनीतिक कार्यक्रम में टाइगर को देखने और उनका भाषण सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी और वहां जनसैलाब देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान उन्हने मंच से कहा कि "जोहार पुरुलिया, जोहार जंगलमहल"। बंगाल में यह मेरा पहला राजनीतिक कार्यक्रम है। झारखंड में जनमानस का आपार समर्थन मिला है और वही जनसमर्थन पश्चिम बंगाल में पाकर अभिभूत हुआ। 

इसके साथ ही जनप्रियों नेता टाइगर ने कहा, "राज्य की सीमाओं ने बेशक हमें अलग किया है लेकिन संस्कृति, परंपरा, इतिहास, भूगोल आदि से हम एक ही हैं...पश्चिम बंगाल की धरती पर आम जनमानस का उत्साह और जोश बदलाव का संकेत है। जंगलमहल आंदोलन और लालगढ़ आंदोलन इस बात की गवाह है कि इस जमीन से परिवर्तन की बिगुल फूंकी जाती है। मैं आपका बेटा और भाई बनकर आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर हर लड़ाई में आपके साथ खड़ा रहूँगा"।