New Update
/anm-hindi/media/media_files/05TRxQs6qdECamncFrp7.jpeg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बंगाली समुदाय के लोग शनिवार को बंगाली नववर्ष मना रहे हैं। आज लोग एक दूसरे को बंगाली नव वर्ष की बधाई दे रहे हैं। इस साल बंगाली नववर्ष 15 अप्रैल, शनिवार को मनाया जा रहा है। इस विशेष दिन पर एएनएम न्यूज सभी दर्शकों को बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं देता है।