New Update
/anm-hindi/media/media_files/z7ETS829VqJ1mXBCWQFz.jpg)
Governor Reached Bhangra
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राज्यपाल (Governor) शुक्रवार सुबह करीब 10:45 बजे राजभवन से निकले। उनके काफिले की मंजिल थी भंडार, जो चुनावी हिंसा के लिए सुर्खियों में है। भांगड़ (Bhanghar) में नामांकन दाखिल करने के चक्कर में 3 लोगों की जान चली गई। इसलिए राज्यपाल आज पूरे क्षेत्र का दौरा करने निकल पड़े। सबसे पहले वे बीडीओ (BDO) नंबर 2 कार्यालय के सामने कल के धरना स्थल पर गए, वहां के स्थानीय निवासियों से बात की। फिर वे विजयगंज (Vijayganj) बाजार गए, जहां कल लगातार बम धमाके हो रहे थे। उन्होंने वहां के इलाके का दौरा भी किया और स्थानीय लोगों से बात की।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)