विमान हादसे में मारे गए लोगों को भारतीय टीम ने दी श्रद्धांजलि

 इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और एक मिनट का मौन भी रखा। गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या- AI171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Indian team

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और एक मिनट का मौन भी रखा। गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या- AI171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी। एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर 13:38 बजे टेकऑफ हुआ था। जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया के मुताबिक बोइंग 787-8 मॉडल के इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। यात्रियों में 169 भारतीय नागरिकों समेत ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के नागरिक शामिल थे।