स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश की राजधानी दिल्ली (delhi) में शराबी बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली। मृतक 68 साल के बुजुर्ग केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में सहायक कमांडेंट पद से रिटायर हुए थे। मामला दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके का है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 68 साल के रिटायर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सहायक कमांडेंट को झड़प के दौरान नशे में धुत उनके बेटे द्वारा धक्का दे दिया गया जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस (police) के मुताबिक घटना मंगलवार की है और रात करीब 12 बजे अंबेडकर नगर थाने में झगड़े की पीसीआर कॉल आई थी।