New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/30/train-2025-06-30-17-46-49.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ओडिशा में कटक रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक मालगाड़ी के तीन खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एडीआरएम सुभ्रजीत मंडल ने कहा, "हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। प्रभावित डिब्बों की संख्या 37, 38 और 39 थी। हम जेसीबी का उपयोग करके डाउन लाइन को साफ करने की योजना बना रहे हैं... मुख्य लाइन साफ है।"
VIDEO | Three empty wagons of a goods train on Monday derailed in a yard near Cuttack railway station in Odisha. No casualty was reported in the incident.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2025
ADRM Subhrajit Mondol says, “We are investigating the reasons behind the incident. The affected coaches were numbers 37, 38,… pic.twitter.com/Tvs0uJW6dd