/anm-hindi/media/media_files/2025/06/30/congress-m-2025-06-30-18-41-01.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक की सियासत में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के भीतर चल रही चर्चाओं ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई भी फैसला पार्टी हाईकमान ही लेगा। पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार में बदलाव की अटकलें जोर पकड़ रही थीं। कुछ कांग्रेस नेताओं के बयानों ने इस चर्चा को और हवा दी, जिसके बाद खरगे का यह बयान सियासी माहौल को शांत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
When the Congress President says he doesn’t know what the ‘high command’ will decide — it tells you all you need to know.
— Dr Padma Veerapaneni ( Modi Ka Parivar) (@DrPadmaofficial) June 30, 2025
Kharge is just a ceremonial head; the real control lies with the Dynasty.
Tokenism at its worst, and hypocrisy at its finest. pic.twitter.com/roJV9jQXIq